
फिल्म की कहानी शुरू होती है एसीपी अश्विनी दीक्षित (केके मेनन) से, जो मनाली के एक होटल वोदका डायरीज में एक के बाद हो रहे मर्डर की जांच कर रहे हैं। मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करते-करते एक दिन अशिवनी की वाइफ शिखा (मंदिरा बेदी) जो एक किवयत्री हैं, गायब हो जाती है। इसी बीच अश्विनी की मुलाकात रोशनी बनर्जी (राइमा सेन) नाम की एक लेडी से होती है। रश्मि की हरकतं की वजह से अश्विनी उस पर भी शक करता है। लेकिन इसी दौरान चीजें और भी ज्यादा तब उलझती हैं जब अश्विनी के सामने वो लोग जिंदा वापस आते है, जिनका मर्डर हो चुका है। अश्विनी एक ऐसे जाल में फंस जाता हैं, जिससे निकलना आसान नहीं होता।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर via Faaltoo News http://bit.ly/2KCnoPo
No comments:
Post a Comment