Thursday, August 9, 2018

दाराशिकोह और औरंगजेब की भिड़ंत पर फिल्म बनाएंगे करण जौहर !

सुनने को आ रहा है कि करण जौहर दाराशिकोह और औरंगजेब की भिड़ंत पर फिल्म बनाएंगे। औरंगजेब के रोल के लिए रणवीर सिंह का नाम प्रमुखता से उभर कर आ रहा है। दाराशिकोह के लिए रणबीर कपूर को करण से कंसीडर किया था, पर रणबीर ने अभी तक उस पर राय नहीं बनाई है। यह दो हीरो और तीन हीरोइनों की कहानी होगी। हीरोइनों के फ्रंट पर आलिया भट्ट और करीना कपूर खान को साइन कर लिया गया है। तीसरी हीरोइन के तौर पर किसी न्यू फेस को कास्ट किया जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर via Faaltoo News http://bit.ly/2nlNqNw

No comments:

Post a Comment