Thursday, May 24, 2018

लू से तपा हरियाणा, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, हिसार रहा सबसे गर्म, 28 मई को राहत के आसार

पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में चल रही लू से पारा चढ़ता जा रहा है। बुधवार को हरियाणा में हिसार का तापमान सबसे अधिकतम 45.1 डिग्री रहा। वहीं करनाल का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। लू का प्रकोप आगे भी जारी रह सकता है। एचएयू हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने 27 मई तक मौसम खुश्क व गर्म, बीच-बीच में हल्के बादल व कहीं-कहीं धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 42.0 से 44.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य और न्यूनतम तापमान 24.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने की संभावना है। हवा में 30 से 50 प्रतिशत नमी रहने और 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य हवाएं चलने की संभावना है। 28 से 30 मई तक बरसात से राहत के आसार बन सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर http://bit.ly/2IHSUj0

No comments:

Post a Comment